नया साल सबको मुबारक,
मिरा हाल मुझको मुबारक।
मुहब्बत - मुहब्बत - मुहब्बत,
यही लफ़्ज़ लड़कों मुबारक।
समारोह आयोजित होंगे,
नई भीड़ सड़कों मुबारक।
चुनावी समर चल रही है,
नई चाल तुझको मुबारक।
है कांटो से यारी हमारी,
मगर फूल तुझको मुबारक।
आकिब जावेद
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Visit My Blog.