Shair
तर्क-ए-त'अल्लुक़ हो गए हैं इस-क़दर उनसे सभी,
उनसे वफ़ा-ए-'इश्क़ ' की उम्मीद आकिब ' अब नहीं।
आकिब जावेद
तर्क-ए-त'अल्लुक़ - रिश्ता नाता तोड़ लेना, मेल-जोल छोड़ देना, अलग-थलग हो जाना, पृथक हो जाना
इस - क़दर - इतना अधिक, इस श्रेणी, यहाँ तक (अधिक दिखाने के लिए)
इतना, बस इतना, इतना ही
वफ़ा - ए - इश्क - प्रेम करके उसे निबाहना, किसी अवस्था में भी प्रेम न छोड़ना।
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Visit My Blog.