• Apr 1, 2025

आज की कविता आकिब जावेद के साथ

मनुष्य ने
ओढ़ा हुआ है
मनुष्यता का लबादा।
उतारकर फेंक देता है,
मौका मिलते ही
और बन जाता है
जानवर
क्रूर, वहसी,जंगली
समाज ने
कम्फर्ट जोन
बना लिया है।

आकिब जावेद

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ

Thanks For Visit My Blog.