निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण आवर के अंतर्गत बच्चों के अंदर भाषा कौशल के विकास हेतु गतिविधि👇
बिग बुक : कहानी मुर्गी के तीन चूज़े
बिग बुक से नई कविता बनाई गई एवं बच्चों को कविता बनाना सिखाया गया।
शीर्षक: मुर्गी के बच्चे
मुर्गी के बच्चे तीन,
मिलके खूब बजाते बीन।
सोनू, मोनू और एक था टोनू,
मोनू खूब खाता था नमकीन।
मुर्गी की मम्मी आई,
दाना - पानी साथ लाई।
मोनू कर बैठा हठ,
मम्मी मैं खाऊंगा मिठाई।
सोनू गया बाजार,
मिठाई लाया उधार।
मोनू ने खूब खायी मिठाई,
मम्मी ने सोनू की करी पिटाई।।
आकिब जावेद
स्वरचित/मौलिक
बांदा,उत्तर प्रदेश
2 टिप्पणियाँ
बहुत ही खूबसूरत सरल हिंदी शब्दों में
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया आपका
हटाएंThanks For Visit My Blog.