कविता : करोना का डर

हर तरफ हल्ला हो रख्खा है
अफरा तफरी का है माहौल
कोई अपनी जान बचा रहा है
किसी की नागरिकता पे हो रहे सवाल
बैंक में पैसे ही नही बचे
बहुत भागम भागम का है माहौल
दूर से देख कर ही कर रहे सलाम
कि हो रहे सारे ठप्प काम धाम
टेंसन में जीवन यापन कर रहे है
सब मिलने से अब क्यों डर रहे है

#akib

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शनिवार 14 मार्च 2020 को साझा की गई है...... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

  2. सुन्दर प्रस्तुति।
    कोरोना से बचाव जरूरी है।

    जवाब देंहटाएं

Thanks For Visit My Blog.