तनाव जीवन में,
जीवन को लीलने आता है।
स्तब्ध हो जाते हैं
मनुष्य
तनाव को झेलते - झेलते।
सामाजिक,आर्थिक रूप से सम्पन्न
उनको तनाव दूसरे स्तर का होता है
गरीब, मज़दूरों को,
दो जून की रोटी का तनाव सताता है।
पेट की आग झेलते - झेलते
ठंडे हो जाते हैं नयन,
लेकिन जठराग्नि बेचैन रहती है,
तनाव बना रहता है
दो जून की रोटी के खातिर।
आकिब जावेद
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Visit My Blog.