आज का शेर

जहाँ देखता  हूँ मैं इंसान नज़र आते है
ख़बर में हिन्दू मुसलमान नज़र आते है

-आकिब जावेद
#ChangeTheChannel

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. बहुत सही लिखा है आपने । हम अगर निज धर्म, निज स्वार्थ से ऊपर उठकर बात करें तब ही यह भारतवर्ष बन पाएगा, अन्यथा ऐसी बातें भी बेमानी ही हैं ।
    बहुत-बहुत शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं

Thanks For Visit My Blog.