पापा क्यों कहते हैं।।बाल कविता

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
#विधा- मुक्त विधा
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

ऊँची कूद,नीची कूद
उछल कूद खूब करते हैं
पापा क्यों कहते हैं?

हम छोटे छोटे बच्चे हैं
कँहा किसी की सुनते हैं
पापा क्यों कहते हैं?

मन मौजी चंचल होते
जो मन करता वो करते हैं
पापा क्यों कहते हैं?

मना करो फिर भी कँहा?
हम कहाँ किसी की मानते हैं?
हम खूब शैतानी करते हैं
पापा क्यों कहते हैं?

बच्चे हैं
हम हमेशा
मन की अपने करते हैं!
पापा क्यों कहते हैं?

●आकिब जावेद●
स्वरचित/मौलिक
09/06/18

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ