हाथी को भी चित कर देती : कवि आकिब जावेद की एकल बाल काव्य-संग्रह का विमोचन
बांदा। जनपद स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं संस्कृति प्रदर्शनी 2025 के अवसर पर डायट बांदा में नवाचार और कला पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ख्यातिलब्ध शिक्षक-कवि आकिब जावेद की एकल बाल काव्य-संग्रह “हाथी को भी चित कर देती” का विमोचन डायट प्राचार्य श्री धर्मराज, डायट प्रवक्ता डॉ. अवध नारायण तथा डॉ. अनिल के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
यह पुस्तक संपर्क प्रकाशन, हनुमानगढ़ (राजस्थान) से प्रकाशित हुई है। बाल साहित्य पर केंद्रित इस काव्य-संग्रह में प्रकृति, पशु-पक्षी, नैतिकता और बाल-संवेदनाओं से जुड़ी मनोरंजक कविताएँ संकलित हैं, जो बाल मन को आकर्षित करने के साथ-साथ उनमें कल्पनाशीलता और नैतिक मूल्यों का संचार करती हैं।
कवि आकिब जावेद इससे पूर्व अपने तीन काव्य-संग्रह — “ख़्वाबों के दरमियान” (ग़ज़ल संग्रह), “कोरे अक्षर” एवं “नज़र” — के माध्यम से साहित्य जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। “हाथी को भी चित कर देती” उनकी हाल ही में प्रकाशित चौथी कृति है, जिसे पाठकों और शिक्षकों से उत्साहजनक सराहना प्राप्त हो रही है।
कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षक-साथियों एवं विद्यार्थियों ने कवि की इस नई पुस्तक के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं और बाल साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।

0 टिप्पणियाँ
Thanks For Visit My Blog.