कविता छोटा बेर
…..................................
हाँफते - हाँफते आया शेर
पास में उसके छोटा बेर
बेर देख कर बंदर हँसता
हँसते - हँसते हो गया ढेर।
बंदर को देख शेर गुर्राया
पास से अपने दूर भगाया
बंदर भागा जंगल की ओर
शेर को देख कर वो थर्राया।
आकिब जावेद
1 टिप्पणियाँ
बहुत सुंदर रचना 💐
जवाब देंहटाएंThanks For Visit My Blog.