हरे भरे पौधे विद्यालय में वृक्षा रोपण

मिशन शिक्षण संवाद के अंतर्गत आज दिनाँक- ३०/०७/१८ को विद्यालय परिसर में एक नवाचार किया गया।जिसमें इस वर्ष कक्षा 1 में नए प्रवेश पाये बच्चो(40) के सापेक्ष तीन गुना(120) पौधों का वृक्षारोपण किया गया।जिसमें बच्चो को वृक्ष का महत्व एवं जीवन में उनके प्रयोग के बारे में भी सिखाया गया।
120 प्रकार के विभन्न पौधे जैसे कि गेंदी,एलोवेरा,मुर्गाकेश, हल्दी,क्रोटन,गुलमोहर,श्मीपत्ती, बोगन बिलिया,मनीप्लान्ट,मीठी नीम,जामुन,चमेली,केली,फूल वाली बेल,कनेर(लाल,सफ़ेद,पीला),गुला बांस,लाल कटोरी,अनार,तुलसी,गुड़हल,चांदनी,जल नीम आदि के अन्य पौधों का रोपण विद्यालय परिसर में पर्यावरण को ध्यान में रखकर बच्चो के माध्यम से किया गया।बच्चे बहुत ही उत्साह पूर्वक वर्षा का आनन्द लेते हुए।वृक्ष को लगा रहे थे।मानो उन्हें अपने भविष्य के बारे में सारी जानकारी हो कि पौधों का जनजीवन में क्या महत्व हैं!
बच्चो को विभिन्न प्रकार के पौधों(जिन्हें रोपित किया गया हैं)कि जानकारी प्रदान की गई।तथा उन्हें जब तक विद्यालय में रह कर अपने अपने पौधों की देखभाल की भी जिम्मेदारी दी गई।साथ ही उनसे यह भी शपथ ली गई कि वो भी अपने अपने घरों में कम से कम 2 पौधों को रोपित करेंगे।एवं साथ ही साथ पर्यावरण के सजग प्रहरी भी बनेंगे।।

EMPS Umrehanda-Bisanda(Banda)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ