by अनुज हनुमत
पटना से गोवा मडगाँव जाने वाली वास्कोडिगामा पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे आज तड़के चित्रकूट के निकट मानिकपुर रेलवे स्टेशन केे पास पटरी से उतरे गए। इस दुर्घटना में तीन लोगो की मौत हो गई, 20 लोग घायल हो गए। हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न. दो पर हुआ।
दुर्घटना के बाद ही एडीजी आनन्द कुमार ने सक्रियता से राहत कार्यो को शुरू करा दिया। सभी घायलो को डायल 100 की गाड़ियो से अस्पताल ले जाया गया। एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर की माने तो इस घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने बताया कि घटना में ट्रेन के दो पार्ट हो गए है। इनमे 11 बोगी पीछे और 12 बोगी आगे है। इनमे एक बोगी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है। जिसमें ज्यादातर यात्री घायल हुए है। घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का महौल है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कुछ यात्रियो का कहना है कि अचानक एक झटका लगा जिससे ट्रेन दो टुकड़ो में बंट गई। सम्भवतः अचानक ब्रेक लगने से यह घटना हुई। इस सम्बन्ध में डीएलएम एसके पंकज ने बताया कि घटना के कारणों की जाँच के लिए एक टीम गठित की गई है।
BY ;: BundelKhand News
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Visit My Blog.