होती सच्ची मित्र किताबें,
सीधी-अच्छी मित्र किताबें।
मोटी-पतली,छोटी किताबें,
ज्ञानवर्धक,सचित्र किताबें।
है खेल,कृषि विज्ञान की बातें,
जल,थल ,आसमान की बातें।
अंतरिक्ष ,अभियान की बातें,
कितनी चित्र-विचित्र किताबें।
बुरा-भला का ज्ञान करातीं,
धर्म और ईमान सिखातीं।
मानवता का पाठ पढ़ातीं,
गढ़ती सहज चरित्र किताबें।
जितना समय इन्हें हम देंगे,
इनका आदर करना सीखें,
पावन परम पवित्र किताबें।
-आकिब जावेद
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Visit My Blog.