दिल से बात निकलेगी तो बहुत दूर तलक जायेगी
कैसे अब हम फिर उस बात को यंहा पर इज़हार करे
एक बात कहनी है दिल की अपने
कैसे अब हम तुमसे बयान करे
हो गर मजबूत कोमल दिल तुम्हारा
कैसे अब हम अपने दिल का दर्द बयां करे
इस जमाने में नही हैं,अपना साया भी अपना
कैसे अब हम इस जमाने का विश्वास करे
दगा देना हो गयी हैं,लोगो की फितरत
कैसे अब खुद को तुमपर कुर्बान करे
जाति धर्म पर बाट दिया,लोगो से लोगोे को अब
कैसे अब हम लोगो को दिल से प्यार करे
होती बहुत ही चुभन इस दिल के अंदर
कैसे अब हम इस दिल का इज़हार करे
भूल गए है अब सब भाईचारे की मिशाल
कैसे न अब हम गांधी जी को याद करे
थोड़ा दिल में नरमी बरतो,पिछली बाते याद करो
कैसे न अब हम याद दिलाये, पुस्तों की खयलातो को
सब रहते थे इस देश में मिलजुल कर
कैसे न अब हम वैसे ही रहने की फ़रियाद करे
आकिब'हमेशा तू कोशिस करना,दिलो को मिलाने की
कैसे भी हो अब तुम फिर से एकता की मिसाल कायम करो।।
-आकिब जावेद

0 टिप्पणियाँ
Thanks For Visit My Blog.