भाषा सहोद्री हिंदी की तरफ से हंशराज कॉलेज दिल्ली में दो दिवसीय छठा अंतराष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें साहित्य की दुनिया के तमाम नामी गिरामी हस्तियों ने प्रतिभाग किया गया।प्रथम दिन के कार्यक्रम में आ. डॉ.सी.पी.ठाकुर सर(राज्यसभा सांसद,पद्मश्री),पूर्व साहित्य अकादमी की अध्यक्षा एवं भारत के साथ साथ बुंदेलखंड की बेहतरीन कथा लेखक मैत्रीय पुष्पा जी,एवं हंशराज कालेज की प्रचार्या डॉ. रमा मैंम जी उपस्थित रही।जिसमे कथा ,लघु कथा एवं हिंदी भाषा पर विचार विमर्श किया गया।हिंदी को अपने काम काज एवं न्यायलय की भाषा बनाने पर विशेष जोर देने की बात की गई।दक्षिण भारत से बहुत लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए एवं अपने अपने विचारों को मंच के माध्यम से साझा किया।मंच में कविता पाठ करने का आपके दोस्त को भी अवसर प्राप्त हुआ।द्वतीय दिन साझा संकलन का लोकार्पण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।जिसमें सहोद्री सोपान 5 में आपके दोस्त की भी कविताओं रचनाओं को सम्मलित किया गया।।
-आकिब जावेद
बिसंडा,बाँदा-उत्तर प्रदेश
2 टिप्पणियाँ
बहुत बहुत बधाई..
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत आभार जी
जवाब देंहटाएंThanks For Visit My Blog.