पुरानी पेंशन हेतु नारे-------------
_________________________________
1-
NPS GO BACK
OPS COME BACK
2-
आवाज दो, हम एक हैं।।
3-
पेंशन हमारा हैं अधिकार।।
क्यों करते हो तुम हाहाकार।।
4-
पेंशन हक है मेरा,मै पेंशन का तलबगार हूँ ।
हक माँगना गुनाह है तो, हाँ मै गुनाहगार हूँ ।।
5-
हम लोग हैं ऐसे दीवाने।
ओ.पी.एस. को लेके मानेगें।।
पेंशन लेने के धुन में आये हैं।।
पेंशन लेके हम तो मानेंगे।।
6-
एक ही माँग, एक ही नारा
पुरानी पेंशन है,अधिकार हमारा।
7-
आप ले रहे तीन तीन पेंशन
हमें दे रहे भविष्य की टेंशन
8-
क्यों देते हो तुम अन्धकार हमे
तुम दे दो सिर्फ अधिकार हमे
9-
नई पेंशन तुम्हे क्यों नही भाता हैं?
क्या शिक्षकों का ही इससे नाता हैं।।
10-
*कब तक अपनी चादर में*
*कोई मुफ़लिस पैर सिकोड़ेगा*
*मक्कारी को मंडित कर दे*
*ये हमसे ना होयेगा*
*ये लड़ाई हम सब की है*
*रण नीति इसकी तैयार करो*
*पेंशन पाना हक़ अपना है*
*अब इसके लिए हुंकार भरो*
*अभी नही तो कभी नही*
*इसपार करो या उस पार करो*
सामान कार्य-समान पेंशन
11-
नेताओं की ये मनमानी
हमको नई स्वयं पुरानी
12-
इसीलिए होगा ये प्रदर्शन
सबको मिले पुरानी पेंसन
13-
*अबकी नौ अगस्त जो आए*
*हम सोती सरकार जगाएं*
14-
*सब जन मिलकर ये ठानेंगे*
*पुरानी पेंसन लेकर मानेंगे*
15-
आज जवानी की गफलत में, हम भूले अपनी टेंशन है
जर्जर , कमजोर बुढ़ापे का एक मात्र सहारा पेंशन है
16-
आज अगर हम न चेते तो इतिहास हमें धिक्कारेगा
इस कायरता पर सुन लो, भविष्य भी ताने मारेगा
OPS हासिल करके हम नाम अमर कर जायेंगे
अपनी अग्रिम पीढ़ी को सौगातें देकर जायेंगे
17-
महासंगठन की ज्वाला में, सर्वस्व समर्पण करना होगा
दृढ़ निश्चय कर लो हमको, जीना होगा या मरना होगा
18-
चट्टानों की फटती छाती, भूगोल उसाँसें भरता है
ज्वालामुखियों का कवच पहन, जब मेरा संघ गरजता है
19-
अपनी एकजुटता के बलबूते, OPS पर अधिकार करो
ले आशीष पुरोधाओं से , युवाशक्ति *हुंकार* भरो ..!!
20-
एक ही मिशन पुरानी पेंशन.....
हमें चाहिए पुरानी पेंशन।
जोर से बोलो,पुरानी पेंशन।
सब मिल बोलो,पुरानी पेंशन।
21-
नेता ले रहे,तीन तीन पेंशन ।
PM ले रहे,पुरानी पेंशन।
CM ले रहे,पुरानी पेंशन।
MP ले रहे,पुरानी पेंशन।।
MLA ले रहे ,पुरानी पेंशन।।
22-
शिक्षक मांगे,पुरानी पेंशन।।
मिलके मांगे , पुरानी पेंशन ||
23-
बाबू मांगे,पुरानी पेंशन।।
PCS मांगे,पुरानी पेंशन।।
लेखपाल मांगे ,पुरानी पेंशन।।
देनी होगी,पुरानी पेंशन।।
24-
सबकी मर्जी,पुरानी पेंशन।।
हमारी मर्जी,पुरानी पेंशन।।
25-
पूरब मांगे,पुरानी पेंशन।।
पश्चिम मांगे,पुरानी पेंशन।।
दक्षिण मांगे,पुरानी पेंशन।।
उत्तर मांगे,पुरानी पेंशन।।
हक है हमारा,पुरानी पेंशन।
26-
लड़ के लेंगे,पुरानी पेंशन।।
हम सब लेंगे,पुरानी पेंशन।।
एक ही मुद्दा,पुरानी पेंशन।।
27-
अटल ले रहे,पुरानी पेंशन।।
मोदी लेंगे,पुरानी पेंशन।।
हमें क्यों नहीं,पुरानी पेंशन।।
हम भी लेंगे,पुरानी पेंशन।।
लेके रहेंगे,पुरानी पेंशन।।
28-
मांग हमारी,पुरानी पेंशन।।
एक ही मांग पुरानी पेंशन।।
दे दो हमें पुरानी पेंशन।।
नही तो देंगे सरकार को टेंशन ||
हमारी मांग पुरानी पेंशन।।
29-
नई पेंशन तो हैं बीमारी।।
पुरानी से कर लो यारी।।
30-
पुरानी पेंशन पे हैं तकरार।।
अबकी बार हैं आर-पार।।
संकलनकर्ता
आकिब जावेद(शिक्षक,लेखक,कवि-बिसंडा जिला बाँदा)

0 टिप्पणियाँ
Thanks For Visit My Blog.