शैक्षिक संवाद मंच की बैठक

सभी साथियों को प्यार भरा नमस्कार

आज रविवार दिनांक 15/07/18 को ग्राम बरहेण्डा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हरे भरे प्रांगण में उमस भरी गर्मी के होने के बावजूद हमारे जनपद के चिंतनशील शिक्षक,प्रेरक आ.प्रमोद दीक्षित सर,आ. रामकिशोर पांडेय सर की मौजूदगी में शैक्षिक संवाद मंच की बैठक आहूत की गई।जिसमें शिक्षक साथी द्वारा बहुत सारे अहम् मुद्दों पर संवाद स्थापित किया गया जिसमें कई अहम बाते हमारे सामने निकल कर आयी जो विद्यालय सम्बंधित और बच्चो को समझने एवं खुद को समझने में मेरे जीवन में बहुत लाभदायक सिद्ध होगी।हम पुरानी सीखी हुई या सुनी हुई पद्धति में वर्षो से चले आ रहे हैं।एक छण में हमसे बदलाव होना संभव नही हैं परंतु हम चिंतन मनन करके खुद को बदल सकते हैं।बच्चो द्वारा बाल संसद के गठन एवं उससे संबंधित बाते बच्चो ने रखी एवं ग्राम समुदाय का बहुत अहम रोल यहाँ हमे देखने को मिला।इसके उपरांत शैक्षिक दख़ल पत्रिका के जुलाई 18 के अंक का विमोचन किया गया।इसके उपरान्त आ. प्रमोद दीक्षित सर द्वारा सभी शिक्षक साथियों को कई महत्वपूर्ण पत्रिका दी गई।जिसको पढ़ कर हम सभी विद्यालय एवं बच्चो के प्रति एक नज़रिया विकसित कर सके एवं उन्हें एक दिशा प्रदान कर सके।

आकिब जावेद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ