होना चाहिये!!

इंसान का हमेशा दिल साफ़ होना चाहिये
लोगों को माफ़ करने का हुनर होना चाहिये
**************************

लोग लगाते हैं तोहमत सदा एक दूसरे पर
आपस में लोगो के अख़लाक़ होना चाहिये

जूठ,फरेब और मक्कारी से भरी दुनिया में
लोगो का आपस में विश्वाश होना चाहिये

ना दिल दुःखे यहाँ किसी का किसी से सदा
लोगो को अब हर दिल अज़ीज होना चाहिये

फ़ितरत हैं इंसान की फरेब से रिस्तों को तोड़ना
अब हर रिस्ते को जोड़ने का हुनर होना चाहिये

हिन्दू,मुश्लिम और ईसाई में खुद को बाँट रखा
आपस में प्यार करने वाला इंसान होना चाहिए

मजहबो से खुद को दूर रख,सद्भावनाओं को बढ़ाना
आकिब'तुझे अमन का पैगाम फ़ैलाने वाला होना चाहिये।।

®आकिब जावेद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ