आँचल

बच्चे को छुपा कर
आँचल में माँ का
ममत्त्व मचल रहा था!
उसी बच्चे को आज
माँ दूध पिला रही थी,
जो आज बड़ा होकर
किसी माँ का आँचल
तक रहा था!
ये रूप इंसान का
देख शैतान डर रहा था!
क्यू कि इंसानों को आज
भगवान का खौफ नही था!!

®आकिब जावेद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ