हम उनसे दिल की बात करते रहे
ख्वाबो में उनसे मुलाकात करते रहे
देख कर वो नज़रअंदाज करते रहे
बेवजह हम खून परवाज करते रहे
उनकी यादो में हम अब जागकर
अपनी नींदों को बर्बाद करते रहे
किस्मत में लिखी मेरे वो अमावस रात
पता नही कहाँ वो चाँद रात करते रहे
मेरे साथ रहते थे वो रात-दिन साथ साथ
पता नही अब वो किनके साथ सौगात करते रहे
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Visit My Blog.