दिवाली

उत्साह,उमंग में सरोबार सारा जग यंहा
जगमग प्रकाश से युक्त संसार अब यंहा

देखो आज खुशियो का त्यौहार हैं
सभी लोग आज साथ साथ हैं,लेकिन

थोड़ा ध्यान उधर भी अब दो
जिनका कोई भी अब नही यंहा

दिवाली में तुम्हारी रौनक लग जाएगी
थोड़ा सा ध्यान गरीबो में भी दे दो जरा

एक दिया गरीबो के नाम पर भी,
अब जलाओ उनके जीवन में
एक सैनिको के नाम पर भी आओ जलाए जरा

जो किसी से नही कहते कुछ भी,होते हैं खुद्दार इंसान
दिखे तुम्हे कभी भी कंही भी इस दिवाली अब,
हम भी रोशन करे उनकी जिंदगी को भी जरा।।
~Akib Javed
#wishinghappyDiwali

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ