हे प्रिये!
तुमने क्यू ना ध्यान दिया,
मेरा दिल ऐसे तोड़ दिया।
बातो ही बातो में सब कुछ,
ऐसा बोल दिया।
सुनो ना तुम!
शब्दो का क्यू ना मोल किया,
उन शब्दों को ऐसे ही मुख से,
क्यू बोल दिया।
मेरा दिल ना तुम तोड़ना प्रिये!
साथ दो ना दो लेकिन
मुख से कुछ ना बोलना प्रिये!!
#आकिब जावेद
-

0 टिप्पणियाँ
Thanks For Visit My Blog.