हां मैं लड़की हूँ

तू हवा हैं कोई कमज़ोरी नही
तू चिंगारी हैं कोई संमा नही
हैं खिलखिलाती सी प्यारी तेरी एक हँसी
कोई अब किसी लड़की को सताए नही
देखकर अक्सर उसको तंज़ कसती यह दुनिया
देखले आँख खोलकर वह किसी से डरती नही
बात बात पर ताने देना यह अक्सर सुनती रहती
दुनिया वालो तुमने लड़की के अहसास को समझा नही
यौवन उसका देखकर दुनिया बाते बनाती अक्सर
खुद वो अपने अंदर ही अंदर खुद से जूझती रही
देखती हैं वो सपने अक्सर परी के लोक के
कोई उसके मन के अंदर झांकता क्यू नही।।


-आकिब जावेद


#worldgirlday


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ