साहित्यकार आकिब जावेद के एकल काव्य संग्रह कोरे अक्षर का हुआ विमोचन

#kore_akshar #कोरे_अक्षर 

दोस्तो,

कोरे अक्षर काव्य संग्रह का आज विद्यालय परिवार द्वारा विमोचन किया गया ।विद्यालय परिवार द्वारा कोरे अक्षर को ऑनलाइन विद्यालय लाइब्रेरी के लिए मंगवाया गया है ।बच्चों के द्वारा पुस्तक का लोकार्पण/ विमोचन होना बहुत ही सुखद अहसास रहा। आज बहुत ही खुशी का पल था।बच्चे एवं विद्यालय परिवार द्वारा मेरी तीसरी पुस्तक का विमोचन किया। बच्चों ने बहुत ही प्रेरणा प्राप्त की।उनकी प्रेरणा एवं उत्साह से मेरे अंदर भी एक ऊर्जा का संचार हुआ।विद्यालय स्टाफ एवं मेरे प्यारे प्यारे बच्चों के द्वारा मेरी पुस्तक का विमोचन करना एक अलग ही सुखद अहसास है।पुस्तक में बच्चों के मतलब की कई कविताएं मिल गई।जिसे पढ़ कर वो बहुत खुश दिखाई दिए।विद्यालय में कविता पाठ का भी आयोजन किया गया।आप सभी का सहयोग ऐसे ही प्राप्त होता रहे यही कामना है।धन्यवाद।

पुस्तक आप सभी आनलाइन अमेजन/फ्लिपकार्ट से मांगा कर पढ़ सकते है। पढ़ कर अपनी राय अवश्य दे।

अपनी प्रति 📚 बुक करवाए।👇👇👇

कोरे अक्षर kore akshar on Amazon 👇👇


कोरे अक्षर kore akshar on फ्लिपकार्ट 👇👇
Take a look at this Kore Akshar on Flipkart


कोरे अक्षर kore akshar on साहित्यपीडिया👇👇


उम्मीद करता हूं जिस प्रकार से आपने फेसबुक एवं माध्यमों से अपनी मुहब्बत दी वैसे ही आप इस किताब को पढ़ कर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देंगे।

आकिब जावेद
बांदा,उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ