05 सितंबर 18 शिक्षक दिवस के दिन बच्चो ने विद्यालय में सभी शिक्षकों का अभिवादन किया।प्रार्थना स्थल में बच्चो को शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की गई।मिशन शिक्षण संवाद के अंतर्गत आज के श्याम पट्ट सन्देश कार्य में शिक्षक दिवस के दिन श्री सर्वपल्ली राधकृष्णन की प्रतिमा में पुष्प अर्पण करके प्रारम्भ किया गया।आज विद्यालय में उन बच्चो को पुरस्कृत किया गया जिनकी विद्यालय में अधिकतम मासिक उपस्थिति रही।तथा उन्हें विद्यालय में आने के लिए आकर्षित किया गया।तथा आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।।
*******************************************
जैसा की पूर्व विदित था कि शिक्षक दिवस (5 सितंबर)के दिन मासिक दीवार पत्रिका का प्रकाशन किया जायेगा।उसी के तहत पहले से ही बच्चो द्वारा पत्रिका का नाम "इंद्रधनुष" चुन लिया गया था।बच्चो ने अपनी अपनी रचनाएँ लिख कर सम्पादक मंडल के सामने प्रस्तुत की।बच्चो द्वारा इतनी अधिक रचनाएँ प्रस्तुत की गई कि पत्रिका में सबके लिए स्थान प्राप्त कर पाना संभव ही नही था।क्यों कि पत्रिका में स्थान ज्यादा न था और यह बच्चो के लिए बिल्कुल नवीन अनुभव की तरह था।बच्चे बहुत ही उत्साहित हो रहे थे।और टीम ने मिलकर अपने अपने कार्यो को बांट लिया।कला सम्पादक ने पत्रिका के चारो ओर बार्डर बनाया।प्रबंध सम्पादक ने साड़ी सामग्रियों को एकत्रित करके सबके पास तक पहुँचाया, संपादक एवं सहसंपादक ने मिलकर पूरी पत्रिका "इंद्रधनुष" में नए नए रंगों को भर कर अपने कल्पना को साकार किया।।संवाददाता की टीम ने गाँव एवं स्कूल के समाचारों को भी पत्रिका में स्थान देने का कार्य किया।इससे बच्चो में मौलिकता एवं लोकतान्त्रिक प्रक्रिया को समझने में आज इस पत्रिका ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।वास्तव में बच्चो की रचनात्मक,एवं क्रियाशीलता शक्ति इतनी होती है कि उसे शब्दो में व्यक्त नही किया जा सकता हैं।।
कविता,कहानी,और हा,खासकर के चित्रकला के माध्यम से वो अपने शब्दों एवं कल्पनाओं को कागज़ में उतारते हैं।बस हमें उनकी इस शक्ति और कल्पनाओं  को धरातल रूप से समझने एवं कार्य करने की आवश्यकता होती हैं।
बच्चो द्वारा बहुत सारी गलतियाँ भी की गई।और उन गलतियों को भी हमने उपयोग कर लिया जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे,पत्रिका का यह प्रथम अंक था।भविष्य में उनकी रचनात्मकता एवं कल्पनाशक्ति को और अधिक बल मिलेगा।।

प्रस्तुतकर्ता-
आकिब जावेद, स.अ.
प्रा. वि.(अंग्रेजी माध्यम)-उमरेहण्डा,क्षेत्र-बिसंडा
जिला- बाँदा,उत्तर प्रदेश